Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीAllegations Against Lekhpal for Extortion in Paleyakalan Village

लेखपाल पर पैसे मांगने का आरोप, एसडीएम से शिकायत

पलियाकलां के गांव फुलवरिया के एक ग्रामीण ने लेखपाल पर पैसे की मांग करने का आरोप लगाया है। बलजीत सिंह ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को शिकायत पत्र सौंपकर जांच और कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण का कहना है...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 19 Nov 2024 10:29 PM
share Share

पलियाकलां। तहसील क्षेत्र के गांव फुलवरिया निवासी एक ग्रामीण ने लेखपाल पर पैसे की मांग का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को प्रार्थना पत्र देकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम कार्तिकेय सिंह को सौंपें गए शिकायती पत्र ने फुलवरिया निवासी बलजीत सिंह पुत्र निशान सिंह ने बताया है कि उसके पिता के गाटा संख्या में करीब 70 पेड़ सागौन, पापुलर व जामुन के पेड़ लगे हुए हैं जो कि पूर्व से खसरे में दर्ज अभिलेख है। ग्रामीण का आरोप है कि जिसका खसरा उसको लेना है जिस पर लेखपाल के द्वारा पैसों की मांग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें