फिलिस्तीन पर हमले के खिलाफ दिया ज्ञापन
Lakhimpur-khiri News - ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जिसमें इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ विरोध किया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिमी शक्तियाँ तेल और ऊर्जा के स्रोतों पर कब्जा कर रही हैं।...
ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने फिलिस्तीन पर हमले के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि इजराइल की तमाम सैन्य कार्रवाई का पूरा समर्थन अमेरिका और पश्चिम देशों का शासक वर्ग तेल खदानों और ऊर्जा के स्रोतों पर कब्जा करके मुनाफा कमाने के लिए कर रहा है। जबकि वहां के युवक-युवतियां, बुद्धिजीवी और आम नागरिक इस युद्ध के विरूद्ध बड़े संवाद और प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं। फिलिस्तीन से उठी लड़ाई लेबनान, यमन होते हुए ईरान के दरवाजे पर दस्तक दे रही है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। अगर पश्चिम एशिया में युद्ध लम्बा खिचेंगा तो भारत के भी आम नागरिकों की जिदंगी महंगाई और बेकारी से और त्रस्त हो जायेगी।
देश हित में भारत सरकार से मांग की गई है कि वह संयुक्त राष्ट्र संघ में इजराइल के खिलाफ आए प्रस्ताव से पीछे न हटे जैसा कि पिछले 18 सितम्बर को इजराइल के खिलाफ आए प्रस्ताव से वह पीछे हटी थी। ज्ञापन देने में आइपीएफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बीआर गौतम, युवा मंच के जिला संयोजक अली तत्थर,युवा मंच संयोजक राजेश सचान, आइपीएफ जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका, मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गोड़, युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड, आइपीएफ जिला सचिव इंद्रदेव खरवार, प्रवक्ता मंगरू प्रसाद श्याम, गुंजा गोंड, सुगवंती गोंड, रम विचार गोंड, प्रशांत दूबे, राज कुमारी गोंड आदि लोग शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।