Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरीAir Service Launch between Dudhwa and Palia on November 25 Reducing Travel Time to Lucknow

लखनऊ हवाई सेवा का आगाज, पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन

25 नवंबर से दुधवा और पलिया के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह इसका उद्घाटन करेंगे। हवाई यात्रा के बाद दुधवा से लखनऊ का सफर सिर्फ एक घंटे में होगा, जो पहले 5-6 घंटे लगता था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 23 Nov 2024 11:02 PM
share Share

25 नवंबर से दुधवा और पलिया के बीच हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह दुधवा पहुंचकर इसका उद्घाटन करेंगे। हवाई सफर की शुरुआत होने के बाद दुधवा से लखनऊ का सफर सिर्फ एक घंटे रह जाएगा। सड़क मार्ग से दुधवा से लखनऊ तक पांच से छह घंटे लगते थे। दुधवा नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने को मकनपुर में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा लगभग सवा सौ करोड़ रुपये की लागत से हवाई पट्टी तैयार की गई थी। जिसका उद्घाटन 1996 को किया गया था। दिसंबर के पहले हफ्ते से पलिया हवाई पट्टी से बारह सीटर चार्टर प्लेनों का नियमित संचालन शुरू होने जा रहा है। 25 नवंबर को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। पर्यटकों के लिए राज्य सरकार ने हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी की है। यह सेवा लखनऊ से दुधवा के बीच शुरू होगी। हेलीकॉप्टर के संचालन के लिए 25 की तिथि निर्धारित की गयी है। लखनऊ से दुधवा सड़क मार्ग से जाने वाले पर्यटकों को छह घंटे का समय लगता था। हेली सर्विस शुरू होने पर यह यात्रा घटकर मात्र एक घंटे रह जाएगी। हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए पर्यटकों को पांच हजार रुपए प्रति व्यक्ति किराए का भुगतान करना होगा। इसके लिए देर रात मेसर्स जेटसर्व एविएशन पर्यटन लि. के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कराया गया। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि दुधवा के लिए एयर सर्विस की शुरुआत होने जा रही है। लखनऊ से दुधवा के बीच लघु विमान उड़ान भरेगा। इसके बाद दुधवा नेशनल पार्क में आयोजित लखीमपुर महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत कर शुभारंभ करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें