खबर छपने के बाद संसारपुर में फायर ब्रिगेड ने कराया सेनेटाइजेशन
कस्बे में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी की खबर हिन्दुस्तान में छपने के बाद हरकत में आए प्रशासन की नींद टूट गई। जिसके बाद उत्तर प्रदेश फायर ब्रिगेड...
संसारपुर-खीरी।
कस्बे में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी की खबर हिन्दुस्तान में छपने के बाद हरकत में आए प्रशासन की नींद टूट गई। जिसके बाद उत्तर प्रदेश फायर ब्रिगेड तहसील गोला की गाड़ियों से कस्बे की मुख्य बाजार, पुलिस चौकी, शिव मंदिर व पेटोल पम्प सहित कई अन्य स्थानों पर सेनेटाइज अभियान चलाया गया।
हिन्दुस्तान ने ‘हाल-ए-गांव कॉलम के तहत ‘मातमी सन्नाटे के बीच बुखार से कांप रहा संसारपुर खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद अफसरों ने खबर छपने के बाद सुबह ही सेनेटाइजेशन कराना शुरू कर दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकीमुल हक़ के निर्देशन में तहसील गोला की फायर ब्रिगेड सर्विस ने कस्बा संसारपुर पहुँच कस्बे की मुख्य बाजार, पुलिस चौकी, शिव मंदिर व पेट्रोल पम्प सहित चिन्हित किए गए सभी सार्वजनिक स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइड दवा का छिड़काव कर सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। इसके अलावा गोला खुटार रोड पर स्थित गुरु हरिकिशन डिग्री कॉलेज में बने कोविड हॉस्पिटल को भी पुरी तरह से सेनेटाइज किया गया। फायर इंचार्ज गोला सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सभी सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर सेनेटाइज कराने का आदेश मिला है। आगे और भी सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जाएगा। जिससे कोरोना महामारी के प्रभाव को रोका जा सके।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।