लखीमपुर खीरी में समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिले वकील

तहसील के वकीलों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनका निराकरण कराए जाने की मांग की। एसडीएम ने वकीलों को भरोसा दिलाया है। गोला तहसील में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन कार्यालय की...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, गोला गोकर्णनाथ-खीरीWed, 18 Dec 2019 05:56 PM
share Share
Follow Us on

तहसील के वकीलों ने अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनका निराकरण कराए जाने की मांग की। एसडीएम ने वकीलों को भरोसा दिलाया है। गोला तहसील में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन कार्यालय की तरफ एक शौंचालय में गेट न होने, तहसील परिसर में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराए जाने और लेखपालों के हड़ताल के चलते हो रहीं दिक्कतों के लेकर वकीलों ने एसडीएम अखिलेश यादव का ध्यान खींचा और कहा कि शौंचालय में अविलंब गेट लगवाए जाने की व्यवस्था कराई जाए। रात के समय में तहसील में कई जगह अंधेरा रहता है वहां लाइटें लगवाई जाएं।

लंबे समय से लंबित प्रकरण लंबित हैं उनका निस्तारण कराया जाए, अविवादित पत्रावलियों का समय निस्तारण हो। वकीलों का कहना था कि तहसील परिसर में रात के समय में प्रकाश व्यवस्था बेहतर नहीं है और चौकीदार भी नहीं है जिससे हर समय चोरी का खतरा बना रहता है। जिस पर एसडीएम अखिलेश यादव ने जिला कमांडेड होमगार्ड को कार्रवाई के लिए लिखे जाने और समस्याओं के निराकरण की बात कही है। इस मौके पर रामअवतार वर्मा, विनोद श्रीवास्तव, लाल बिहारी वर्मा, केके शुक्ला, संदीप अवस्थी, मनोज श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र वर्मा, आदर्श वर्मा, सुरेश गिरि, उमेश गुप्ता, राजेश गिरि समेत तमाम वकील मौजूद थे। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें