फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में आचमन शैल गुप्ता, नव्या मलिक रही अव्वल
Lakhimpur-khiri News - शहर स्थित गोल्डन फ्लावर स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों ने हिस्सा...
शहर स्थित गोल्डन फ्लावर स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने भिन्न-भिन्न रूपों में नजर आये। प्रतियोगिता में कोई बच्चा प्रधानमंत्री की वेशभूषा में नजर आ रहा था तो कोई भगत सिंह। इसके अलावा कोई वृक्ष तो कोई फल के रूप में दिखा। प्रतियोगिता में प्री नर्सरी-अ से लाडो गुप्ता, सनवीका वाजपेई, प्री नर्सरी-ब से ओम सहानी, गुरमान सिंह, नर्सरी-अ से हुनरजीत कौर, मनोज अरोरा, नर्सरी-ब से हरगुन कौर, यशराज, केजी-अ से नाव्या मलिक, नवयंश, केजी-ब से तनीष सहानी, फातिमा बानों, कक्षा एक-अ से सरबजीत सिंह, लवलीन कौर, कक्षा एक-ब से प्रीति शर्मा, किरतजोत कौर, कक्षा एक-स से कनक भारती, कुशाग्र प्रसाद, कक्षा दो-अ से रियांश कुमार, महकप्रीत कौर, कक्षा दो-ब से आचमन शैल गुप्ता, अगमज्योति सिंह, कक्षा दो-स से समनप्रीत कौर, मिर्जा अजी बेग, कक्षा तृतीय-अ से हैरी सिंह, अंतरजोत कौर, कक्षा तृतीय-ब से इकनूर कौर, गुर सहजप्रीत कौर, कक्षा तृतीय-स से रनवीर सिंह, हिमांशु राना, कक्षा चार-अ से कृतिका गुप्ता, अराध्या सिंह, कक्षा चार-ब से माही सिंह, आस्था जिंदल, कक्षा पांच-अ से माही सिंह, कक्षा पांच-ब से लव कुमार, अर्थव अवस्थी ने पहला स्थान हासिल किया। बच्चों ने प्रतियोगिता का जमकर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर स्कूल के चैयरमेन जसमेल सिंह मांगट ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम बच्चों में मौलिकता, नैतिकता तथा धार्मिकता का विकास करते है। स्कूल की एमडी हरदीप कौर मांगट ने बच्चों की इस प्रतिभा की अत्यन्त सरहाना करते हुए कहा कि बच्चें भगवान का रूप है। प्रधानाचार्य लोकनाथ तिवारी ने भी बच्चो का उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।