ट्रैक्टर के नीचे दबकर ग्रामीण की मौत

लखीमपुर-खीरी। फूलबेहड़ क्षेत्र के लखहा गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 18 April 2021 03:11 AM
share Share

लखीमपुर-खीरी। फूलबेहड़ क्षेत्र के लखहा गांव के पास ट्रैक्टर पलटने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के कस्बा सुन्दरवल निवासी नासिर अली पुत्र हाजी मुनव्वर अली ट्रक मालिक है। शनिवार को ट्रक चालक गन्ना भर कर गुलरिया चीनी मिल जा रहा था। तभी दाउदपुर के पास ट्रक खराब हो गया तो ड्राइवर ने फोन करके ट्रक खराब होने की जानकारी मालिक नासिर अली को दी। मौके पर पहुंचे ट्रक मालिक नासिर ने रिश्तेदार का ट्रैक्टर लेकर ट्रक को टोचन कर गुलरिया चीनी मिल जा रहे थे। ट्रैक्टर नासिर ही चला रहे थे। तभी लखहा के पास ट्रक अनियंत्रित हो कर रोड के दाहिने तरफ पहुँच गया। जिससे ट्रैक्टर रोड के किनारे खाई में पलट गया। हादसे में नासिर अली (45) ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों की सूचना पर पीआरवी पुलिस व सुन्दरवल चौकी इंचार्ज लोकेश सिंह राणा मौक़े पर पहुँच गए और क्रेन की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। नासिर अली की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें