Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsA team of students left for an educational trip

शैक्षिक भ्रमण को रवाना हुआ छात्र-छात्राओं का दल

Lakhimpur-khiri News - पलिया भीरा रोड स्थित स्मृति महाविद्यालय के बीएससी कृषि वर्ग के छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षिक भ्रमण के लिए बस से लखनऊ रवाना किया गया। बस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 8 Feb 2021 03:09 AM
share Share
Follow Us on

भानपुर/पलिया-खीरी।

पलिया भीरा रोड स्थित स्मृति महाविद्यालय के बीएससी कृषि वर्ग के छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षिक भ्रमण के लिए बस से लखनऊ रवाना किया गया। बस को महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक सतेंद्र प्रकाश शर्मा व उप प्रबंधक अमित कुमार शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पलिया भीरा रोड स्थित स्मृति महाविद्यालय के बीएससी कृषि वर्ग के छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षिक भ्रमण के लिए बस से लखनऊ रवाना हुआ। छात्र-छात्राओं के दल ने लखनऊ पहुंचकर केंद्रीय औषधि एवं प्रबंध शोध संस्थान एवं कुकरैल घड़ियाल प्रजनन केंद्र लखनऊ के साथ मैप में छात्रों ने औषधीय एवं प्रबंध पौधे जैसे मोथा, घास, तुलसी, अश्वगंधा, सर्पगंधा, सफेद मूसली, सतावर, स्वेत, मदार, नाग, दवना आदि पौधों की खेती करने से लेकर उनके सगंध गुणों के बारे में जाना। साथ ही गुलाब के फूलों से गुलाब जल बनाने की आसन विधि के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा छात्रों के दल ने मानव उद्यान में शरीर के अंगों के हिसाब से पौधों की उपयोगिता, जर्म प्लाज्म बैंक, विभिन्न औषधीय एवं सगंध पौधों की आसवन इकाई की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कॉलेज की अध्यक्षा मनीषा तिवारी व प्राचार्य डा. बीडी शुक्ला के दिशा निर्देशन में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजक किया गया। कार्यक्रम में डा. प्रदीप गुप्ता, सहायक प्राध्यापक डा. दिगेंद्र सिंह, डा. अनिल कुमार व लक्ष्मी गुप्ता आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें