Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri News80 sack colored kachri from Hardoi caught thrown

हरदोई से आई 80 बोरी रंगीन कचरी पकड़ी, फिंकवाई गई

Lakhimpur-khiri News - होली पर मिलावटखोरी रोकने के लिए सक्रिय खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को हरदोई जिले के संडीला से रंगीन कचरी लेकर आई एक पिकअप को एलआरपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीMon, 22 March 2021 03:22 AM
share Share
Follow Us on

लखीमपुर-खीरी।

होली पर मिलावटखोरी रोकने के लिए सक्रिय खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने रविवार को हरदोई जिले के संडीला से रंगीन कचरी लेकर आई एक पिकअप को एलआरपी चौराहा के पास पकड़ लिया। इस पिकअप में करीब 80 बोरी रंगीन कचरी भरी दी। इसमें से दो सैम्पल भरे गए। अन्य कचरी को नष्ट कराया गया।

अभिहीत अधिकारी कौशलेन्द्र शर्मा ने बताया कि त्योहार पर मिलावट रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर में संडीला जिला हरदोई से रंगीन कचरी भरकर एक पिकअप शहर में कचरी बेचने के लिए आई। इस पिकअप को एलआरपी चौराहे पर रोका गया। इसमें लगभग 80 बोरी जो दो क्विंटल रंगीन कचरी मिली। इसकी कीमत करीब साठ हजार बताई जाती है। पिकअप गाड़ी से रंगीन कचरी के दो नमूने लिए गए इसके बाद इस कचरी को मौके पर ही नष्ट कराया गया। रंगीन कचरी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके अलावा पिपरझला सीतापुर रोड से एक बेसन व एक नमकीन का सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजा गया। अब तक अभियान के दौरान कुल 28 सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें