Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri News75-Year-Old Uma Singh Parmar Reunites with Family After Being Lost at Prayagraj Kumbh Mela

कुंभ में साथियों से बिछड़े वृद्धा वापस लौटी घर

Lakhimpur-khiri News - प्रयागराज महाकुंभ में 75 वर्षीय उमा सिंह परमार अपने साथियों से बिछड़ गई थीं। वे 19 फरवरी को स्नान करने गई थीं, लेकिन लौटते समय भीड़ में खो गईं। खोया-पाया केंद्र और पुलिस ने उनकी मदद की और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 Feb 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ में साथियों से बिछड़े वृद्धा वापस लौटी घर

प्रयागराज महाकुंभ में अपने साथियों से बिछड़ी कस्बे की 75 वर्षीया वृद्धा उमा सिंह परमार शुक्रवार रात वापस आ गई हैं। महाकुंभ में बनाए गए खोया-पाया सेंटर तथा वहां के पुलिसकर्मियों ने उनकी घर पहुंचने में मदद की। घर वापस लौटी उमा सिंह परमार ने बताया कि 19 फरवरी को मोहल्ले के लोगों के साथ बस से प्रयागराज महाकुंभ में पार्किंग में बस रुकने पर सभी साथी ग्रुप बनाकर स्नान करने संगम पहुंचे। वापसी में वह लेटे हनुमान जी के मंदिर के पास ज्यादा भीड़ हो जाने से वह सबसे बिछड़ गईं। काफी तलाश के बाद उनके न मिलने पर उनके साथी महाकुंभ के खोया पाया केंद्र में गुमशुदगी दर्ज कराकर वापस आ गए थे। मंदिर से बाहर आने पर उन्हें अपने साथी नजर नहीं आए। उन्होंने वहीं के खोया पाया केंद्र में अपनी परेशानी बताकर मदद मांगी। केंद्र के कर्मचारियों और वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनको कार से बस स्टेशन पहुंचाया। वहां से लखनऊ पहुंचने के बाद बस से निघासन और फिर सिंगाही पहुंच गईं। उनकी वापसी से घर में खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें