59 और मिले कोरोना संक्रमित, चार की इलाज के दौरान मौत

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है। लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। इसलिए गाइडलाइन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 23 May 2021 11:20 PM
share Share

लखीमपुर-खीरी।

जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा धीरे-धीरे कम हो रहा है। लेकिन मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। इसलिए गाइडलाइन का पालन करें और कोरोना से खुद का बचाव करें। रविवार को जिले में 59 संक्रित मिले हैं जबकि चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

डीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को लैब से कुल 838 रिपोर्ट आई हैं इसमें 41 पॉजिटिव व 797 नेगेटिव हैं। वही अन्य लैब व एंटीजन से 18 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली हैं। वहीं चार संक्रमित व्यक्तियों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। रविवार को जो संक्रमित मिले हैं उनमें लखीमपुर में 15, नकहा व फूलबेहड़ में पांच-पांच, ईसानगर में चार, मितौली में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। कुंभी में एक, पलिया में 10, मोहम्मदी में आठ, पसगवां व बिजुआ, धौरहरा व बांकेगंज में एक-एक संक्रमित मिला है। निघासन में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं जिले में एक्टिव केस 1131 हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें