543 कोरोना संक्रमित, आठ की इलाज के दौरान मौत
Lakhimpur-khiri News - जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को जिले में 543 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना अब...
लखीमपुर-खीरी।
जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को जिले में 543 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना अब घातक होता जा रहा है। प्रशासन के आंकड़ों में पहली बार जिले में मंगलवार को कोरोना से आठ मौतें दर्ज की गई है। डीएम शैलेन्द्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि घरों में रहें, खुद की व परिवार की सुरक्षा करें।
डीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को लैब से 1325 रिपोर्ट आईं इसमें 373 पॉजिटिव व 952 नेगेटिव हैं। वही अन्य लैब व एंटीजन से 170 पॉजिटिव रिपोर्ट आई हैं। वहीं आठ संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं आठ संक्रमितों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को लखीमपुर में 186, नकहा क्षेत्र में 23, फूलबेहड़ में नौ, ईसानगर में छह, धौरहरा में 14, निघासन क्षेत्र में 45 संक्रमित मिले हैं। रमियाबेहड़ में पांच, बांकेगंज व पसगवां में 28-28, मितौली में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। कुंभी ब्लॉक क्षेत्र में 60, पलिया क्षेत्र में 76 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। इसके अलावा बिजुआ में पांच, बेहजम में तीन, मोहम्मदी में 52 लोग कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 3976 हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।