जिले में 467 और लोग मिले कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान संवाद जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर सहित गांव में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है। शनिवार को जिले में 467 लोग कोरोना...
लखीमपुर-खीरी।
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शहर सहित गांव में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है। शनिवार को जिले में 467 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 4199 हो गए हैं।
डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को लैब से कुल 960 रिपोर्ट आईं, इसमें 298 पॉजिटिव व 662 नेगेटिव है। वही अन्य लैब व एंटीजन से 169 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। शनिवार को ब्लॉक लखीमपुर व शहर में 191, नकहा में 9, ब्लॉक फूलबेहड़ में 25, ईसानगर क्षेत्र में 89, धौराहरा में एक, निघासन क्षेत्र में तीन, रमिया बेहड़ में आठ, बांकेगंज में 19, पसगवा में 12, मितौली में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसके अलावा कुम्भी में 10, पलिया क्षेत्र में 34, बिजुआ में सात, बेहजम में 23, मोहम्मदी क्षेत्र में 35 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है । जिले में एक्टिव केस 4199 हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।