नगला में 37 वें विराट दंगल का आयोजन
पलियाकलां के नगला गांव में 37 वां विराट दंगल आयोजित हुआ। इस बार दंगल का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता ने किया। कुश्तियों का मुकाबला दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें कई पहलवानों ने...
पलियाकलां। तहसील क्षेत्र के गांव नगला में हर साल की तरह इस बार भी 37 वां विराट दंगल का आयोजन किया गया। दोपहर से दंगल में शुरू हुईं कुश्तियों के मुकाबले देर शाम तक जारी रहे। दंगल का शुभारंभ पलिया नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता ने फीता काटकर किया। चेयरमैन केबी गुप्ता के द्वारा पहलवानों को हाथ मिलवाने के साथ कुश्तियों की शुरुआत की गई। रविवार को नगला गांव में विराट दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में शारदानगर, तिकुनियां, बरेली, मुरादाबाद समेत कई जगहों के पहलवानों ने हिस्सा लेकर अपने दांव पेंच दिखाए। दंगल में कुश्ती दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक चली। जिसमें कई पहलवानों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को चित करते हुए कुश्ती में जीत हासिल की। पहला मुकाबला आकाश सोनपीपर और अफताल अतरिया के बीच आयोजित की गई जिसमें पहलवान आकाश ने अपने प्रतिद्वंदी को चित करते हुए कुश्ती पर जीत हासिल की। फाइनल कुश्ती कैयूम बरेली और इरफान बीसलपुर के बीच खेली गई जो कि जारी थी। कुश्तियों के मुकाबले देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।