Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखीमपुरखीरी36 days later the number of corona infects in the district came within 100

36 दिन बाद जिले में 100 के अंदर आया कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

जिले में पंचायत चुनाव की शुरुआत के साथ ही कोरोना ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए। चुनाव तो जल्द समाप्त हो गया लेकिन कोरोना गांव-गांव तक पहुंच गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 19 May 2021 03:32 AM
share Share

लखीमपुर-खीरी।

जिले में पंचायत चुनाव की शुरुआत के साथ ही कोरोना ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए। चुनाव तो जल्द समाप्त हो गया लेकिन कोरोना गांव-गांव तक पहुंच गया। हालात यह रहे कि करीब 36 दिनों के बाद अब कोरोना से संक्रमित जिले में एक दिन में 100 से कम मिले हैं। कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन अभी भी स्थिति गंभीर है। जरा सी चूक होने पर कोरोना की चपेट में आ सकते हैं।

अगर सरकारी आंकड़ों को देखा जाए तो जिले में 12 अप्रैल को एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 मिली थी। इसके बाद जिले में कोरोना इस तरह फैलता गया कि अगले दिन ही संक्रमितों का आंकड़ा 100 के ऊपर हो गया। 19 अप्रैल को जिले में हुए मतदान के बाद कोरोना ने रफ्तार इतनी तेज हो गई कि एक दिन में सात सौ से भी ज्यादा संक्रमित सामने आने लगे। पूरे जिले में कोरोना का कहर फैल गया। शहर में तो पहले से ही तेजी से पांव पसार रहा था गांवों को भी चपेट में ले लिया। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो 27 अप्रैल को जिले में 693 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। एक दिन बाद 523 तो 25 अप्रैल को संख्या बढ़कर 626 हो गई। 24 अप्रैल को 622, 23 को संक्रमितों का आंकड़ा 662 आया। मई की शुरुआत में अगर बात करें तो एक मई को 467, दो को 592, तीन को 456, चार को 543, छह को 449 व आठ मई को आंकड़ा 616 का सामने आया। इसके बाद संक्रमितों की संख्या कम होने लगी लेकिन आंकड़ा 200 के ऊपर ही रहा। दो दिन पहले से आंकड़ा 200 के अन्दर आया। अगर देखा जाए तो करीब 36 दिनों के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 के अन्दर आई है। संक्रमितों की संख्या तो कम हो रही है लेकिन अभी कोरोना जाता नहीं दिख रहा है। इसलिए सावधानी और कोविड गाइड लाइन का पालन जरूर करते रहें।

छह की मौत, 86 और मिले जिले में संक्रमित

लखीमपुर-खीरी। मंगलवार को जिले में 86 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं छह लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। डीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को लैब से कुल 503 रिपोर्ट आई हैं। इसमें 69 पॉजिटिव व 434 नेगेटिव हैं। वही अन्य लैब व एंटीजन से 17 पॉजिटिव मिली हैं। इलाके के दौरान छह संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई। मंगलवार को सदर ब्लॉक व शहर में 30, नकहा में चार, फूलबेहड़ में एक, निघासन में तीन, रमियाबेहड़ में दो, बांकेगंज में नौ, मितौली में एक, कुंभी में पांच, पलिया में 18, बेहजम में दो संक्रमित मिले हैं। मोहम्मदी में चार, पसगवां में एक, बिजुआ में एक, धौरहरा में चार लोगों में कोरोना मिला है। जिले में एक्टिव केस 1696 हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें