कांवड़ियों से भरी पिकअप पलटी, 25 जख्मी
लखीमपुर गोला रोड पर कांवड़ियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में 25 कांवड़िया सवार थे। हादसे में चार कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो...
लखीमपुर गोला रोड पर कांवड़ियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में 25 कांवड़िया सवार थे। हादसे में चार कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाकी सभी को हल्की चोटे आई। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने घायल कांवड़ियों को फरधान सीएचसी भेजा। जहां उनका इलाज शुरू हुआ। डाक्टरों ने चार कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई। उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज हुआ।
सीतापुर जिले के कस्बा तंबौर और बहराइच जिले के कस्बा मोतीपुर में रहने वाले करीब 25 कांवड़ियों का एक जत्था कांवड़ चढ़ाने सोमवार को छोटी काशी गोला गया था। सोमवार की सुबह कांवड़ चढ़ाने के बाद सभी कांवड़िया पिकअप से घर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि लखीमपुर गोला रोड पर फरधान थाना क्षेत्र के गांव पचपेड़वा के पास उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे के समय पिकअप में 25 कांवड़िया सवार थे। इसमें लगभग सभी को चोट आई। चार कांवड़िया ज्यादा जख्मी हो गए। उनकी पहचान मुकेश, विपिन और दिनेश निवासी तंबौर जिला सीतापुर व राजेश निवासी मोतीपुर जिला बहराइच के रूप में हुई।
हादसा देख कर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। कुछ कांवड़िया पिकअप में फंसे हुए थे। उनको किसी तरह पिकअप से बाहर निकाला गया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सीएचसी भेजा। यहां सभी का इलाज शुरू हुआ। जिन कांवड़ियों को हल्की चोट आई थी। उनका इलाज करके घर भेज दिया गया। डॉक्टरों ने चार कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। उधर पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।