Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri News23 Students Secure Jobs After Electrical and Solar Training at DCM Shriram Skill Academy

नौकरी पाकर खिले 23 छात्र-छात्राओं के चेहरे

Lakhimpur-khiri News - चपरतला में डीसीएम श्रीराम स्किल एकेडमी और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र में 23 छात्रों को इलेक्ट्रिकल और सोलर तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रतिष्ठित कंपनियों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 7 March 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
नौकरी पाकर खिले 23 छात्र-छात्राओं के चेहरे

चपरतला। डीसीएम श्रीराम स्किल एकेडमी और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से संचालित कौशल विकास केंद्र में इलेक्ट्रिकल एवं सोलर तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त कर 23 छात्र-छात्राओं को प्रतिष्ठित कंपनियों यूनो, मिंडा, कॉन्टिनेंटल, ऑटोमोबाइल, यूनो मिंडा एवी सिस्टम, मानेसर में रोजगार मिला है। इस सफलता से छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान केन से ए सिद्दीकी व नवीन ने चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे वे अपनी योग्यता के आधार पर अच्छे रोजगार प्राप्त कर सकें। इस कौशल केंद्र में 28 छात्र छात्राओं का नामांकन किया गया था। जिन्होंने दो माह का प्रशिक्षण कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना और उन्हें उद्योगों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। इस अवसर पर संस्थान के अन्य अधिकारी, प्रशिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं के परिजन भी उपस्थित रहे। चयनित छात्रों ने इस उपलब्धि के लिए कौशल केंद्र और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने के लिए उत्साहित नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।