सीतापुर मैलानी के बीच 21 अंडरपास मंजूर

सीतापुर-मैलानी रेलप्रखंड पर ब्रॉडगेज होने के साथ ही लोगों को मानव रहित रेलवे क्रासिंगों से भी निजात मिलने जा रही है। इसके लिए इन क्रासिगों को बंद करने के साथ ही रेलवे अंडरपास बनाए गए है। इस सभी...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीFri, 5 April 2019 12:38 AM
share Share

सीतापुर-मैलानी रेलप्रखंड पर ब्रॉडगेज होने के साथ ही लोगों को मानव रहित रेलवे क्रासिंगों से भी निजात मिलने जा रही है। इसके लिए इन क्रासिगों को बंद करने के साथ ही रेलवे अंडरपास बनाए गए है। इस सभी अंडरपासों को डीएम ने भी मंजूरी दे दी है।

ब्रॉडगेज के काम के साथ ही रेलवे ने सीतापुर- मैलानी रेलप्रखंड पर 21 जगहों पर रेलवे के अंडरपास बनाए है। इनके बनने के साथ ही 21 जगहों पर बने मानव रहित रेलवे क्रासिंगों के बंद करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस वजह से कई जगहों पर रेलवे के चल रहे काम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे का और ब्रॉडगेज का काम करने वाली कार्यदाई संस्था का कहना है कि इसके लिए डीएम ने भी मंजूरी दे दी है। इन रेलवे क्रासिगों को बंद करने और अंडरपास के चालू और न चालू करने की संस्तुति डीएम को ही देनी है।

लखीमपुर-सीतापुर के बीच एक सप्ताह बाद चलेगी ट्रेन

सीतापुर- लखीमपुर के बीच ट्रेन चलाने को हुए सीआरएस ट्रायल में तीन जगहों पर रेलवे ट्रैक में बिल्डिंग के काम में दिक्कत मिली थी। इसके लिए 15 दिन का समय लेकर कार्यदाई संस्था ने इसको सही करा दिया है। रेलवे के यात्री सुविधा को बेहतर बनाने को एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद सीतापुर- लखीमपुर के बीच महज एक सप्ताह में ट्रेन चलाने का दावा किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें