मैलानी नगर पंचायत बोर्ड बैठक में 19 प्रस्ताव पास

-सोलर प्लांट लगाने व दो स्वागत द्वार बनाने का निर्णय र मुख्य अतिथि विधायक अरविंद गिरि भी मौजूद रहे। बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई और पास किए गए। बैठक में कस्बे की रोडो की मरम्मत। स्ट्रीट लाइट...

हिन्दुस्तान टीम लखीमपुरखीरीMon, 8 Jan 2018 12:37 AM
share Share

नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक अध्यक्ष सत्यवती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अरविंद गिरि भी मौजूद रहे। बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई और पास किए गए।बैठक में कस्बे की रोडो की मरम्मत।

स्ट्रीट लाइट में सुधार। नए नालों का निर्माण और नगर की सफाई के लिए प्रति वार्ड दो कर्मचारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। सोलर प्लांट, दो स्वागत द्वार बनाने पर निर्णय लिया गया। अध्यक्ष को दो लाख का वित्तीय अधिकार सहित कुल उन्नीस प्रस्तावो पर सभी सदस्यो ने मोहर लगायी। बैठक में विधायक अंरविंद गिरी ने कस्बे में प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइटों के लिये दस लाख रुपये देने की घोषणा की।

बैठक में अधिशाषी अधिकारी आरआर अंबेश, जेई मंशाराम मोर्या, सभासद युसुफ अंसारी, धर्मेन्द्र शर्मा, संदीप, मीरा, किरन, अमन शाह सहित सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान कई सदस्यों ने प्रस्ताव पहले से ही तैयार रखने पर आक्रोश जताया। सदस्य युसुफ अंसारी ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा सभी सदस्यो की ओर से कुछ प्रस्ताव दिए गये थे। जिन्हे शामिल नहीं किया गया। प्रस्तावो में रिटायर्ड कर्मचारी का कार्यालय में कार्य करना। पूर्व में हुए सभी टेंडर निरस्त कर नए सिरे से टेंडर होना व पूर्व में हुए निर्माण कार्यों का विवरण सार्वजनिक करने संबंधित शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें