जिले में 170 और लोग मिले कोरोना संक्रमित
Lakhimpur-khiri News - जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले तीन दिनों से गिरता नजर आ रहा है। रविवार को जिले में 170 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर के साथ ही अब...
लखीमपुर-खीरी।
जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ पिछले तीन दिनों से गिरता नजर आ रहा है। रविवार को जिले में 170 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर के साथ ही अब गांवों में भी संक्रमण रोकने के लिए जांच व टीकाकरण शुरू किया गया है।
डीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को लैब से कुल 664 रिपोर्ट आई हैं। इसमें 113 पॉजिटिव व 551 नेगेटिव हैं। वही अन्य लैब व एंटीजन से 57 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली हैं। रविवार को को संक्रमित मिले हैं उनमें लखीमपुर ब्लॉक व शहर क्षेत्र में 47, नकहा क्षेत्र में दो, फूलबेहड़ क्षेत्र में चार, ईसानगर में एक, निघासन में 11, रमियाबेहड़ में दो, बांकेगंज में पांच संक्रमित मिले हैं। मितौली में छह, कुंभी में 18, पलिया ब्लॉक क्षेत्र में 44 और बेहजम में दो लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। मोहम्मदी में दो, पसगवां में 12, बिजुआ क्षेत्र में पांच, धौरहरा में नौ लोग संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 2099 हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।