स्वास्थ्य शिविर में देखे गए 45 रोगी
Lakhimpur-khiri News - कस्बा मोहम्मदी में सीएचसी अधीक्षक डॉ. मयंक मिश्रा ने महामारी की रोकथाम हेतु प्रत्येक मोहल्ले में प्रतिदिन शिविर लगाकर रोगियों की जांच और दवाई वितरण शुरू किया। सोमवार को डॉ. अनुपम गुप्ता, लैब...
मोहम्मदी। कस्बा में सीएचसी अधीक्षक डॉ. मयंक मिश्रा ने महामारी की रोकथाम को लेकर प्रत्येक मोहल्ले में प्रतिदिन शिविर लगाकर रोगियों की जांच कर दवाई वितरण शुरू कराया है। सोमवार को डॉ अनुपम गुप्ता, लैब टेक्नीशियन अकील अहमद और फार्मासिस्ट अफजल खां, अली ज़फ़र की टीम ने संयुक्त रूप से मोहल्ला पश्चिमी लखपेड़ा में शिविर लगाकर 45 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की है। संक्रमित बुखार आदि गंभीर पाए जाने वाले रोगियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती के लिए पंजीकरण कर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को संक्रमण से बचने के लिए घरेलू उपाय भी बताए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।