Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़laapataa ladies selected for oscar mp ravi kishan said a matter of pride for purvanchal

ऑस्‍कर के लिए चुनी गई 'लापता लेडीज', रवि किशन बोले- पूर्वांचल के लिए गर्व की बात

  • रविकिशन की फिल्‍म 'लापता लेडीज' ऑस्‍कर के लिए चुन ली गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद रवि किशन ने कहा है कि यह उनके जीवन में एक खास मौका है। पहली बार उनकी कोई फिल्‍म ऑस्‍कर के लिए चुनी गई है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 03:32 PM
share Share

यूपी की गोरखपुर सीट से बीजेपी के सांसद रविकिशन की फिल्‍म 'लापता लेडीज' ऑस्‍कर- 2025 में इंडिया को रिप्रजेंट करेगी। इसे ऑस्कर की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भेजा गया है। इस पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा है कि यह उनके जीवन में एक खास मौका है। पहली बार उनकी कोई फिल्‍म ऑस्‍कर के लिए चुनी गई है। उन्‍होंने फिल्‍म की निर्देशक किरण राव और निर्माता आमिर खान को इसका क्रेडिट देते हुए कहा कि मुझे मेरे अच्‍छे अभिनय का इनाम मिला है। उन्‍होंने कहा कि यह पूर्वांचल के लिए भी गर्व की बात है कि उनके सांसद की फिल्‍म ऑस्‍कर के लिए चुनी गई है।

फिल्‍म 'लापता लेडीज' में रवि किशन ने एक ठेठ थानेदार की भूमिका शानदार ढंग से निभाई है। ऑस्‍कर अवार्ड-2025 के लिए उनकी फिल्‍म का चयन कई मायनों में खास है। इसे बेस्‍ट फॉरेन फिल्‍म की श्रेणी में आधिकारिक एंट्री मिली है। ऑस्‍कर में जगह बनाने के लिए लापता लेडीज का मुकाबला एनिमल, कल्कि, श्रीकांत जैसी फिल्‍मों के साथ था।

मनोहर के किरदार ने दर्शकों को लुभाया

फिल्‍म में इंस्‍पेक्‍टर मनोहर के किरदार में रवि किशन के खास अंदाज ने दर्शकों को खूब लुभाया। पान चबाते रवि किशन ने इस भूमिका को बखूबी निभाया है। उनके किरदार में कॉमेडी भी है लेकिन उतनी ही सहजता से वह गंभीर संदेश भी दे जाते हैं। रवि किशन ने एक ऐसे इंस्‍पेक्‍टर की भूमिका निभाई है जो गुमशुदा दुल्‍हन की तलाश में जुटा है। फिल्‍म में इस थानेदार की भूमिका के कई रंग दिखते हैं। अंत में वह अच्‍छा काम करता है। फिल्‍म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें