2047 तक पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी एआई
Kushinagar News - कुशीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने कहा कि 2047 का भारत युवाओं का होगा। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व पर जोर दिया और युवाओं से इसे समझने की अपील की। कार्यक्रम...

कुशीनगर। 2047 का विकसित भारत पूरी तरह युवाओं का भारत होगा। आज का किशोर विद्यार्थी अनेक परिवर्तनों और चुनौतियों का सामना करते हुए विकसित भारत का युवा होगा। विकास और प्रगति की दौड़ में 2047 तक एआई पूरी दुनिया के लिए सुविधा के साथ-साथ विश्व की सबसे बड़ी चुनौती होगी। ये बातें डीडीयू गोरखपुर के प्राणि विज्ञान विभाग के वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने कहीं। वह पीके स्नातकोत्तर महाविद्यालय पटखौली के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का उद्घाटन करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आने वाले समय में किस रूप में देखा जाएगा, इस पर आज के युवाओं को गहनता से विचार करने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के संरक्षक पूर्व विधायक डॉ. पीके राय ने कहा कि समाज में विश्वसनीयता का संकट है। उन्होंने कहा कि विज्ञान का नियम है कोई जगह कभी खाली नहीं रहती है। यदि अच्छे लोग नहीं आएंगे तो खराब लोगों से यह जगह भरती जाएगी। इसलिए आप बेहतर नागरिक बनकर सभ्य समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक पाण्डेय ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके बाद अंजली पाण्डेय, सुमन कुशवाहा, रोशनी कुशवाहा, श्वेता शर्मा और सायना आदि स्वयं सेविकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार पांडेय ने इस शिविर के दौरान कराए जाने वाले गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दिया। सभी ने दहेज मुक्त एवं नशा मुक्त भारत के लिए शपथ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।