राजस्व टीम ने अतिक्रमण हटवा खाली कराया रास्ता
Kushinagar News - कुशीनगर की एक महिला ने कई बार प्रशासन से अपनी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की। अंततः, एसडीएम ऋषभ देवराज पुंडीर के निर्देश पर राजस्व टीम ने शनिवार को कार्रवाई की और अतिक्रमण को हटाकर रास्ता बहाल...

कुशीनगर। स्थानीय थानाक्षेत्र के विशुनपूरा निवासी एक पीड़ित महिला काफी दिनों से अपने घर के समीप रास्ते व सहन की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को खाली कराने की मांग तहसील प्रशासन से कर रही थी। शनिवार को एसडीएम ऋषभ देवराज पुंडीर के निर्देश पर राजस्व टीम ने अवैध अतिक्रमण को खाली करा रास्ते को बहाल करा समस्या का निदान कर दिया।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी रूखी देवी ने डीएम व एसडीएम तमकुहीराज को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके रास्ते व सहन की जमीन पर गांव के ही एक व्यक्ति ने अवैध अतिक्रमण कर हैण्डपाइप, गुमटी आदि रख लिया है, जिससे उसके परिजनों को आने- जाने में काफी दिक्कतें होती हैं। पीड़िता के अनुसार कई बार शिकायती पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से वह निराश हो गई थी। उसने एसडीएम ऋषभ देवराज पुंडीर को शिकायती पत्र देकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया। पीड़िता की शिकायत सुनकर एसडीएम ने शनिवार को राजस्व कानूनगो अश्विनी राय की अगुवाई में राजस्व टीम भेजकर अतिक्रमण खाली कराने का निर्देश दिया। एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने दोनों पक्षों की समस्याओं को सुनकर मौके से अतिक्रमण खाली करा रास्ता बहाल कराया। इस संबंध में एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ देवराज पुंडीर ने बताया कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर राजस्व टीम ने अतिक्रमण खाली करा रास्ता बहाल करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।