13 दिनों से ठंड में धरना दे रही महिला, किसी ने नहीं ली सुधि
कुशीनगर के सौरहा खुर्द गांव में भुनगी देवी अपने खेत से अवैध कब्जा हटवाने और दरवाजे पर दीवार गिराने की मांग को लेकर 13 दिनों से धरना दे रही हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद प्रशासन ने...
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सौरहा खुर्द गांव में खेत और भूमि से कब्जा हटवाने तथा दरवाजे पर बलपूर्वक चलाई गई दीवार गिराने के लिए दरख्वास्त करके थक चुकी महिला 13 दिनों से धरना दे रही है। अब तक किसी ने उसकी सुधि नहीं ली है।
सौरहा खुर्द गांव के दुबरहा टोला निवासी भुनगी देवी ने बताया कि अपने पट्टीदारों पर घर में जबरदस्ती दीवार खड़ा करने और खेत में मेड़ बांधने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक व एसडीएम से कार्रवाई की मांग की थी। एसडीएम के निर्देश पर 6 नवम्बर को मौके की नवैयत जांचने पहुंचे लेखपाल की मौजूदगी में मार पीटकर आरोपियों ने घायल कर दिया था। मार-पीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पीड़िता दरवाज़े पर चलाई गई दीवार और खेत में बांधे गए मेड़ को तोड़वाने की मांग को लेकर 9 नवम्बर से चरिघरवा चौराहे पर स्थित शिवमंदिर परिसर में पूरे परिवार के साथ धरना दे रही है। पीड़िता ने बताया कि सभी अभिलेख उसके नाम से हैं। उसके बाद भी खेतों में मेड़ बांध दिया गया है। बगैर किसी भूलेख में नाम दर्ज कराएं ही दबंगई के बल पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। उसने बताया कि पति गुलाब साहनी चाय की दुकान चलाकर किसी तरह से जीवन यापन करते हैं। धरना देने के चलते दुकान भी बंद हो गई है। अब भोजन के लिए संकट खड़ा हो गया है। नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग के किनारे ही यह कुनबा धरना दे रहा है। इस मार्ग से प्रशासनिक अधिकारियों के काफिले गुजरते रहते हैं। इसके बावजूद कोई इसकी सुध नहीं ले रहा है। इस ठंड के मौसम में खुले मैदान में पूरे परिवार के साथ न्याय की उम्मीद से टकटकी लगाए यह कुनबा अधिकारियों की राह देख रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।