सीएम से की दरोगा व पुलिसकर्मियों की शिकायत
Kushinagar News - कुशीनगर की फूलकली देवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की कि तमकुहीराज थाने की पुलिस ने दबंग आरोपियों के दबाव में आकर उसे बिना महिला पुलिस के थाने ले जाकर शिकायत को दबा दिया। घटना का सीसीटीवी...
कुशीनगर। तमकुही राज थाना क्षेत्र के रामकरनपट्टी निवासी महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर जनता दरबार में मिलकर तमकुहीराज थाने पर तैनात एक एसआई सहित थाने की पुलिस के खिलाफ शिकायत की है कि दबंग आरोपियों के दबाव में आकर बगैर महिला पुलिस के उसे थाने ले गयी। दूसरे सिपाही से शिकायती पत्र बनवाया और मामले को रफा-दफा कर दिया। घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के रामकरन पट्टी निवासिनी फूलकली देवी ने सीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि विगत 31 दिसंबर को गांव के ही रहने वाले श्रीकांत कुशवाहा के यहां से जमीन को लेकर विवाद है। इसे लेकर उसके सथ मारपीट गयी। घर में तोड़ फोड़ की गयी। तमकुहीराज पुलिस घटना के समय मौके पर पहुंची दबंग विपक्षियों के दबाव में आकर मुझे गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई। वहां प्रार्थनी के लिखित तहरीर को हटाकर स्वयं एसआई ने सिपाही से तहरीर लिखवायी और दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा-दफा कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।