जल जीवन मिशन का ठेकेदार सड़क को खोदकर छोड़ा, ग्रामीण परेशान
सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद। सुकरौली ब्लॉक के दर्जनो गांवों में जल जीवन
सुकरौली, हिन्दुस्तान संवाद।
सुकरौली ब्लॉक के दर्जनो गांवों में जल जीवन मिशन द्वारा हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए नामित ठेकेदार द्वारा इन्टरलाकिंग व खड़न्जा सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है। इससे बारिस में खोदे गये इन गड्ढों में जल जमाव से संक्रामक बीमारियों का लोगों में भय बना हुआ है। ठेकेदार द्वारा पाइप डालने के बाद खोदे गये इन गड्ढों का समतली न कराने से गांव के लोग आये दिन गिर कर चोटिल भी हो रहे हैं।
सुकरौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुबुधिया खुर्द, पगरा, पैकौली लाला, भगवानपुर बुजुर्ग, पैकौली सहित दर्जनो गांवों में जल जीवन मिशन के ठेकेदार सड़क खोद कर छोड़ दिया गया है। सड़क को समतल नहीं करने ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार से कई बार सड़क को ठीक कराने के लिए कहा गया, लेकिन ठेकेदार सड़क ठीक कराने के प्रति मौन साधे हुए हैं। गांव के सुनील, विनोद, रामरक्षा, विन्द्रेश, रामजियवान, राजदेव, अधरचन्द कश्यप, छेदी मिश्रा, घनश्याम, विजय जायसवाल, विनोद यादव, बजरंगी यादव, सतीशचन्द्र, प्रमोद यादव, रियाज अहमद, दिनेश यादव, श्रवण जायसवाल, विजेन्द्र यादव, सोहन यादव आदि लोगों ने जल निगम विभाग से शीघ्र खड़ंजा और सड़क ठीक कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।