Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरVoter List Special Revision Campaign DM Inspects Polling Booths in Padrauna

डीएम ने बूथों का निरीक्षण कर लिया विशेष मतदाता पुनरीक्षण का जायजा

पडरौना, निज संवाददाता। विधानसभा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 25 Nov 2024 02:06 AM
share Share

पडरौना, निज संवाददाता। विधानसभा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार को डीएम ने पडरौना के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बूथ संख्या 241, 242 अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय सोहरौना, बूथ संख्या 289, 290 कार्यालय बंदोबस्त चकबंदी छावनी, बूथ संख्या 257 से 263 उच्च प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) में बने बूथों का निरीक्षण कर फार्म 6, 7 एवं 8 की संख्या तथा बूथ लेवल ऑफिसर्स द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही, जोड़े गए मतदाताओं की संख्या के बारे में पूछताछ की। उन्होंने विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पूरी जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए।

डीएम विशाल भारद्वाज अर्हता तिथि एक जनवरी, 2025 को ध्यान में रखते हुए विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का जायजा ले रहे थे। उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी द्वारा विभिन्न बूथों पर जोड़े गए विभिन्न व्यक्तियों की संख्या के बारे में जानकारी दी गई। इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय सोहरौना बूथ संख्या-242 की बीएलओ गुंजन देवी मतदेय स्थल पर उपस्थित रहीं। निरीक्षण के समय बीएलओ ने अवगत कराया कि इस बूथ पर कुल मतदाता 787, जेंडर अनुपात 852 तथा ईपी अनुपात 52.29 है।

बीएलओ के पास कुल फार्म-6 के 3, फार्म-7 का एक तथा फार्म 8 का 1 फार्म प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुल 5 फार्म प्राप्त हुए। इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय सोहरौना बूथ संख्या 241 की बीएलओ सीमा सिंह मतदेय स्थल पर उपस्थित रहीं। बीएलओ ने बताया कि इस बूथ पर कुल 814 मतदाता, जेण्डर अनुपात 837 तथा ईपी अनुपात 55.55 है। निरीक्षण के समय बीएलओ के पास कुल फार्म-6 के 3, फार्म-7 का 1 तथा फार्म-8 का कोई फॉर्म प्राप्त नहीं हुआ। इस प्रकार कुल 4 फार्म प्राप्त हुआ।

इसके बाद डीएम ने सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र मे स्थित विभिन्न व्यक्तियों जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाएगी, उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ें तथा स्थानांतरित एवं मृतक मतदाताओं की शिफ्टिंग व डीलीशन भी फॉर्म भरकर नियमानुसार करें। ज्यादा से ज्यादा लोगों का नाम अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में जोड़ें। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वे सभी योग्य व्यक्ति, जिनकी आयु 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, जिनका नाम किसी कारणवश अब तक सूची में शामिल नहीं हो सका है, वे भी फार्म-6 भरकर संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास जमा कर सकते हैं। नाम दर्ज करने, हटाने या संशोधन के लिए फार्म-6, फार्म-7 और फार्म-8 का उपयोग किया जाएगा। ये फार्म संबंधित बीएलओ के पास उपलब्ध हैं।

इसके अलावा भी इच्छुक व्यक्ति वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या वोटर्स हेल्पलाइन एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं। अभियान के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव, क्षेत्रीय लेखपाल योगेंद्र गुप्ता तथा जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें