पूर्व प्रधान समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज
खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में सोमवार को रास्ते के
खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में सोमवार को रास्ते के विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की महिला सहित आधा दर्जन लोगों को लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के पूर्व प्रधान सहित छह लोगों के विरुद्ध हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्जकर कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र ग्रामसभा भगवानपुर में सोमवार को रास्ते को लेकर सिंहासन व पूर्व प्रधान के परिजनों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि पूर्व प्रधान सहित उनके घर के लोगों ने सिंहासन के पुत्र दीपक, रामप्रवेश, बहू राधिका, गुड्डी व मंगरी को लाठी डंडे व ईंट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सकते में आ गयी। मौके पर पहुंच एक पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लेते हुए घायलों को सीएचसी तुर्कहा ले जाकर भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने तीन घायलों की स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में रावड़ी देवी पत्नी सिंहासन की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के पूर्व प्रधान सहित उनके परिवार के छह लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस संबंध में हनुमानगंज एसओ ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर पूर्व प्रधान नागेंद्र चौधरी, मुन्नी लाल, संदीप चौधरी, देवेन्द्र, विजय व गोलू के विरुद्ध जान से मारने की कोशिश करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। हिरासत में लिए गए दो आरोपी देवेन्द्र व विजय को न्यायालय भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।