Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरViolent Clash Between Two Groups in Ramkola 9 Injured Police Detain 5

दो पक्षों में जमकर चटकी लाठियां, नौ घायल

लक्ष्मीगंज में रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा टोला साहबगंज में मंगलवार को दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियां चटकाई, जिसमें 9 लोग घायल हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 23 Oct 2024 02:56 AM
share Share

लक्ष्मीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा टोला साहबगंज में मंगलवार को दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां चटकायीं। इसमें एक पक्ष से पांच जबकि दूसरे पक्ष से चार लोग घायल हो गए। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा था, लिहाजा सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गयी। मौके पर पहुंच शांति व्यवस्था कायम कर ली। एसपी संतोष मिश्र भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर विवाद की वजह जानी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

साहबगंज टोला निवासी टीपू (25) पुत्र जैनुल का बीते 20 अक्तूबर की शाम को गांव में ही मुन्ना रौनियार (45) से विवाद हो गया था। दोनों में मारपीट हुई थी। बाद में इसकी जानकारी मुन्ना के बेटे मुकेश (18) को हुई तो उसने भी टीपू से मारपीट की। रात तक मामला शांत हो गया। मगर दूसरा पक्ष खार खाए था। मंगलवार की देर शाम को मुन्ना अपने दरवाजे पर खड़ा था तभी टीपू पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग पहुंचे और उसे पीटने लगे। मुन्ना के शोर मचाने पर उसके परिवार व आस पास के लोग जुटे और दूसरे पक्ष से भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लाठियां चलीं। इसमें एक पक्ष से अलहम (40) पुत्र हकीम, अबुल हसन (18) पुत्र अलहम, शरीफुन्नेशा (38) पत्नी अलहम, जहीरून्नेशा (45) पत्नी जहूर घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से मुन्ना रौनियार (45), राधेश्याम चौबे (35), सतीश रौनियार (17) पुत्र कैलाश, पिंकी (40) पत्नी कैलाश व मुकेश (18) पुत्र मुन्ना रौनियार घायल हो गए। मारपीट के दौरान ही पुलिस को सूचना मिल गयी और मौके पर पहुंच गयी। विवाद शांत हो गया। एक पक्ष को इलाज के लिए कप्तानगंज जबकि दूसरे पक्ष को रामकोला सीएचसी भेजा गया। सीएचसी से मुन्ना रौनियार, पिंकी और दूसरे पक्ष के अलहम, अबुल हसन व शरीफुन्नेशा की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

कोट-

ग्रामीणों से बाचीत में सामने आया है कि बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने सामने हो गए थे। दोनों पक्षों के लोगों ने मारपीट की है। विवाद शांत है और गांव में कानून व्यवस्था कायम है। दोनों पक्षों से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोषियों पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई जाएगी।

-संतोष कुमार मिश्र, एसपी कुशीनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें