Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsVillagers Protest Against Land Grabbing and Crop Damage in Hanumanganj

धान की तैयार फसल जोतकर नष्ट कर दी, ग्रामीणों का प्रदर्शन

Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बोधीछपरा के ग्रामीणों ने नौतार जंगल

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 1 Dec 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बोधीछपरा के ग्रामीणों ने नौतार जंगल निवासी कुछ लोगों पर दबंगई के बल पर उनका फसल का नुक़सान करने तथा उस जमीन पर कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए तहसील मुख्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसडीएम को मांग पत्र सौंप दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम बोधीछपरा निवासी संदीप कुशवाहा, नंदलाल निषाद, मोतीलाल, शिवभोले कुशवाहा, ब्यामुनि, नरेश, नथुनी, केदारी, महातम, विनोद, अर्जुन आदि शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंच प्रदर्शन करते हुए एसडीएम ऋषभ पुंडीर को मांगपत्र सौंप बताया कि नौतार जंगल के मौजा सामपुर में उनका खेत पड़ता है, जिस पर वे लगभग तीस वर्षों से खेती-बाड़ी करते आ रहे हैं।

उनकी उस जमीन पर नौतार जंगल के कुछ लोग नज़र गड़ाए हैं और एक दिन पूर्व उन दबंग लोगों ने उनकी धान की फसल को टैक्टर से जोतकर फसल नुकसान कर दिया। किसानों ने इसकी जांच करा उन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस पर एसडीएम ने जल्द अमल करने का उन्हें आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें