संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
Kushinagar News - कसया, हिन्दुस्तान संवाद। नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड वीर सावरकर नगर (सबया)

कसया, हिन्दुस्तान संवाद।
नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड वीर सावरकर नगर (सबया) में काली के स्थान पर स्थापित मूर्ति का शुक्रवार को अज्ञात कारणों से क्षतिग्रस्त होने को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और लगातार दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते रहे।
घटना के दूसरे दिन शनिवार को कसया सीओ कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुट गई, तो वहीं मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सीओ के नेतृत्व में नई मूर्ति की स्थापना करा दी गई। इसके बाद भी मौके पर ग्रामीण दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे। पुलिस प्रशासन ने भी लोगों को आश्वासन दिया कि घटना में जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। रविवार को पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष कसया ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। संदिग्ध का नाम रमेश निषाद है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और पिपराइच की तरफ अपना घर बता रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।