Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsVillagers in Kushinagar Struggle with Birth and Death Registration Due to Hacked ID

जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र को तीन माह से भटक रहे दस गांव के लोग

Kushinagar News - कुशीनगर के हाटा ब्लॉक के दस गांवों में लोग तीन महीने से जन्म और मृत्यु का पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं। सचिव की आईडी हैक होने के कारण फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए थे। आईडी बंद होने से ग्रामीण ब्लॉक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 28 Feb 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on
जन्म व  मृत्यु प्रमाण पत्र को तीन माह से भटक रहे दस गांव के लोग

कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के कुरमौटा और परासखाड़ कलस्टर के दस गांवो के लोग तीन माह से जन्म व मृत्यु का पंजीकरण नहीं करा पा रहें। वजह ये है कि मदरहा, नकहनी व परासखाढ गांव में सचिव की आईडी हैक कर सौ से अधिक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बन गया था। इसके बाद सचिव की आईडी को बंद कर दिया गया, जिसे अभी तक नहीं खोला गया और ग्रामीणों के सामने समस्या खड़ी हो गई है।

कुरमौटा, रामनगर, महुई बुजुर्ग नरकटिया, महूई खुर्द, मदरहा, पिपरी, नकहनी, परसहवा व परासखाड़ गांवो में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तीन माह से जारी नहीं हो रहा है। इससे ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर काटने पर मजबूर हो रहें है और वहां पहुंचने पर भी उनको निराश हो कर घर लौटना पड़ता है। वजह ये है कि बीते 20 नवंबर को पंचायत सचिव ने अधिकारियों को पत्र देकर आईडी हैक होने की बात कहकर लॉक कराया दिया था। इसके बाद से आईडी लॉक तो हुआ, लेकिन तीन माह होंने के बाद आज तक आईडी खुला ही नहीं। इसको लेकर ग्रामीण कई बार पंचायत सचिव व विभागीय अधिकारियों को समस्या को दूर करने के लिए पत्रक भी दिया। लेकिन कोई साकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सका। इन गांवों में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लगभग तीन दर्जन से अधिक आवेदन आ चुके है और आवेदन देने के बाद ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय का चक्कर काट रहें है। ग्रामीण शशिकांत ओझा, सुरेंद्र, काशी, गोबरी, गोविंद सिंह आदि का कहना है कि जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लॉक कार्यालय का चक्कर लगाकर वापस लौट आना पड़ रहा रहा हैं। पंचायत सचिव का कहना है कि लगभग तीन दर्जन जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदन मेरे पास आया है, लेकिन आईडी लॉक होने से कार्य प्रभावित है आईडी खुलने के बाद प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।

------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें