Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरVillagers Demand Paved Road Connecting Parvarpar and Anjhi in Kushinagar

दो गांवों को जोड़ने वाली सड़क को पक्का बनाने की मांग

कुशीनगर के रामकोला ब्लॉक के परवरपार और अंजही गांव के ग्रामीणों ने खजुरिया नहर से दोनों गांवों को जोड़ने वाले कच्चे मार्ग को पिच सड़क में बदलने की मांग की है। बारिश के दौरान कच्चे मार्ग से यात्रा करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 18 Sep 2024 04:46 AM
share Share

कुशीनगर। निज संवाददाता रामकोला ब्लॉक के गांव परवरपार के खजुरिया नहर से दो गावों को परवरपार और अंजही गांव तक जाने वाले कच्ची मार्ग को पिच सड़क बनाने के लिए ग्रामीणों ने मांग की है। ग्रामीण विजय राव, दिग्विजय शर्मा, मधुबन सिंह, रमेश शर्मा, मंटू राव, हरी गोविद पटेल, मोलई यादव, जितेंद्र राव आदि का कहना है कि दो गावों को यह सड़क जोड़ती है।

लगभग दो किमी कच्ची मार्ग से बरसात में आने-जाने में काफी असुविधा होती है। बदहाल सड़क के कारण बरसात में अधिक दूरी तय करके ग्रामीण आते जाते हैं, अगर इन दोनों गावों को जोड़ने वाली सड़क को बनवा दिया जाये तो ब्लॉक मुख्यालय जाने में भी कम दूरी तय करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख