यूजीसी नेट निकालने वाली छात्रा को किया सम्मानित
कुबेरस्थान की विदिता श्रीवास्तव ने पहली बार में यूजीसी नेट परीक्षा पास की है। पूर्वांचल इंटरमीडिएट कॉलेज, सिकटा में आयोजित कार्यक्रम में उसे सम्मानित किया गया। विदिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी...
कुबेरस्थान। क्षेत्र के सिकटा निवासी आरके श्रीवास्तव की होनहार इकलौती बेटी विदिता श्रीवास्तव ने प्रथम प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। मंगलवार को पूर्वांचल इंटरमीडिएट कॉलेज सिकटा में कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि एसआई सागर कुमार व प्रबंधक आरके श्रीवास्तव ने छात्रा को सम्मानित किया। विदिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्वांचल इंटरमीडिएट कॉलेज से ग्रहण किया। इसके बाद बीए की शिक्षा मुरलीधर भागवत स्नातकोत्तर महाविद्यालय मथौली बाजार तथा एमए की शिक्षा उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पडरौना से करने के बाद वह तैयारी में जुट गई। उसे पिता के अलावा माता प्रेमलता श्रीवास्तव, भाई रत्न श्रीवास्तव, किशन श्रीवास्तव, दादा जितेन्द्र लाल श्रीवास्तव, दादी आशा देवी आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।