विधायक आवास पर प्रदर्शन कर सौंपा मांग पत्र
कुशीनगर में चिटफण्ड कंपनियों से पैसे वापस कराने की मांग को लेकर पीड़ित जमाकर्ताओं ने विधायक के आवास पर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष सत्य नारायण गिरी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।...
कुशीनगर। चिटफण्ड कंपनियों में जमाकर्ताओं का पैसा वापस कराने की मांग को लेकर ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं संघ के अध्यक्ष सत्य नारायण गिरी के नेतृत्व में विधायक के आवास पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए भुगतान कराने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
विधायक आवास पहुंचे पीड़ितों का आरोप है कि विभिन्न चिटफण्ड कंपनियों ने गरीब जनता का पैसा फंसा है। सरकार ने पिछले दिनों जमाकर्ताओं का पैसा वापस करने की घोषणा करते हुए सभी से आनलाइन आवेदन लिया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी किसी भी जमाकर्ता का पैसा वापस नहीं हो सका। इसी मांग को लेकर जमाकर्ताओं ने विधायक सुरेन्द्र कुमार कुशवाहा के नारायणपुर कोठी पहुंच प्रदर्शन करते हुए सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए भुगतान कराने की मांग की। मौके पर पहुंचे विधायक ने सभी को आश्वस्त किया कि केन्द्र सरकार इस मामले को लेकर गम्भीर है और जल्द ही जमाकर्ताओं का पैसा उनके खाते में भेजने के लिए जरुरी क़दम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इसको शासन स्तर पर पहुचाते हुए भुगतान कराने का प्रयास करूंगा। इस दौरान विजय कुमार, वीरेंद्र चौरसिया, अशोक सिंह, नंदकिशोर यादव, मनमोहन गिरी, गिरधर प्रजापति, राजबलम कुशवाहा, ओमप्रकाश सिंह, मनोज राय, सतार अंसारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।