Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरVandals Damage Freedom Fighters Memorial Plaque in Hata Causing Public Outrage

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट्ट को अराजकतत्वों ने तोड़ा, आक्रोश

हाटा/ढाढ़ा, हिन्दुस्तान संवाद।नगर के गोरखपुर चौराहे पर लाखों रुपये की लागत से शहीद स्मारक पर बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट्ट को कुछ

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 2 Sep 2024 01:25 AM
share Share

हाटा/ढाढ़ा, हिन्दुस्तान संवाद।

नगर के गोरखपुर चौराहे पर लाखों रुपये की लागत से शहीद स्मारक पर बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट्ट को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

बीते शनिवार को दोपहर से ही हाटा में डोल का मेला की तैयारी चल रही थी। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर में 13 थानों की पुलिस व तीन प्लाटून पीएसी चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। उसके बावजूद शहीद स्मारक पार्क में कुछ अराजकतत्वों ने शराब पीकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट्ट को तोड़ दिया और भाग गए। मौके पर शराब की बोतल के डिब्बे पड़े हैं। रविवार को सुबह नगर के लोगों ने देखा तो काफी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि आए दिन शाम के बाद शहीद स्मारक पार्क में जुआ खेलने वाले और शराब पीने वालों की भरमार हो जाती है। फिर भी ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं करती है। एसडीएम प्रभाकर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के टूटे शिलापट्ट को नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाया जा रहा है। इसे तोड़ने वालों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

-----

हाटा। नगर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कस्बा चौकी की स्थापना की गई है, जहां नगर के गोरखपुर चौराहे पर टैक्सी स्टैंड व बस स्टॉप होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस का पिकेट प्वाइंट भी बराबर रहता है। फिर भी शहीद स्मारक पार्क शराबियों का अड्डा बना हुआ है। हाटा के कोतवाल राज प्रकाश सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें