उचित दर की दुकानों का होगा सोशल ऑडिट
कुशीनगर। आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उप्र के निर्देश पर, सितम्बर और अक्टूबर 2024 में सभी उचित दर दुकानों का सोशल ऑडिट किया जाएगा। इसमें खाद्यान्न की मात्रा, गुणवत्ता और वितरण का सत्यापन शामिल होगा।...
कुशीनगर। आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उप्र जवाहर भवन लखनऊ के निर्देश पर माह सितम्बर व अक्टूबर 2024 में जिले की सभी उचित दर दुकानों का जनवरी से जून माह 2024 तक का सोशल ऑडिट कराया जायेगा। इसमें उपलब्ध कराये गये खाद्यान्न की मात्रा, गुणवत्ता व उपभोक्ताओं के मध्य उसके वितरण का सत्यापन शामिल है। विभिन्न चरणों में जिले के उचित दर दुकानों का विभाजन कर सोशल ऑडिट की कार्रवाई की जायेगी। उचित दर विकेता से संबंधित लाभार्थियों की ग्राम सभा व नगरीय क्षेत्र में बैठक संबंधित पूर्ति निरीक्षक तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा बुलायी जायेगी। बैठक की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी या अधोहस्ताक्षरी द्वारा नामित अधिकारी द्वारा की जायेगी। डीएम ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ब्लॉको में पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा ग्राम सभा के उचित दर विक्रेता के 6 माह के अभिलेख व सभी शासनादेश आदि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे, जिसे ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सोशल ऑडिट की बैठक में लाभार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।