Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsUttar Pradesh Power Corporation Limited Faces 262 83 Crore Debt in Kushinagar One-Time Settlement Scheme Announced

बिजली बिल का करोड़ों बाकी, ओटीएस से घाटे की भरपाई

Kushinagar News - कुशीनगर में यूपीपीसीएल पर 26,282.67 लाख रुपये का बकाया है। 15 दिसंबर से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू होगी, जिसमें उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने पर छूट मिलेगी। तीन चरणों में चलने वाले इस अभियान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 10 Dec 2024 01:53 PM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। घाटे में चल रहे यूपीपीसीएल का कुशीनगर जनपद में भी बकाया करोड़ों में है। अकेले पडरौना डिवीजन में उपभोक्ताओं पर बकाया धनराशि की बात करें तो यह 26,282.67 लाख रुपये है, वह भी अधिभार छोड़कर। पडरौना डिवीजन का कार्यभार संभालने के बाद मौजूदा एक्सईएन ने कनेक्शन चेकिंग कराकर लाइन काटने तथा बकाया जमा कराने का काम शुरू कर दिया था। बाकी रकम को भी जमा कराने के लिए अब 15 दिसंबर से लागू होने जा रही ओटीएस स्कीम के बारे में उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है।

पडरौना डिवीजन के अंतर्गत पडरौना शहर व ग्रामीण सहित विशुनपुरा, रवींद्रनगर, जरार, मनिकौरा, कोटवा, कुबेरस्थान, खड्डा और छितौनी में विद्युत उपकेंद्र हैं। इन सबको मिलाकर कुल 1,29,659 उपभोक्ता हैं, लेकिन बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने बिजली का बिल जमा नहीं किया है। इस वजह से इस डिवीजन पर 26,282.67 लाख रुपये का बकाया चढ़ गया है। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू होने से पहले एक्सईएन संजय सागर के नेतृत्व में कनेक्शन चेकिंग अभियान चलाया गया था। उस दौरान बकाया लगाने वाले उपभोक्ताओं से बिल जमा कराया गया। जिन्होंने जमा नहीं किया अथवा चोरी से बिजली का उपभोग कर रहे थे, उनके कनेक्शन काटे गए थे। मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

इधर, 15 दिसंबर से शुरू हो जा रही एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

----------

तीन चरणों में चलेगा अभियान-

घरेलू उपभोक्ता (एक किलोवाट भार तक) को कितना मिलेगा लाभ-

पहला चरण- 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर तक यानी कुल 16 दिन का होगा। एक किलोवाट भार तक और मूल बकाया पांच हजार तक एकमुश्त जमा करने पर शत प्रतिशत छूट मिलेगी। 10 किश्तों में जमा करने पर बिलंबिल भुगतान अधिभार में 75 फीसदी छूट मिलेगी। पांच हजार से अधिक बकाया पर एकमुश्त में 70 फीसदी, किश्त में 60 फीसदी।

दूसरा चरण- यह एक जनवरी से 15 जनवरी तक होगा। पांच हजार तक एकमुश्त भुगतान में 80 फीसदी छूट, किश्त में 65 फीसदी छूट मिलेगा। पांच हजार से अधिक पर 60 फीसदी और किश्त पर 50 फीसदी छूट।

तीसरा चरण- यह 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा। एकमुश्त जमा करने पर 70 फीसदी, किश्त में जमा करने पर 55 फीसदी छूट मिलेगी। पांच हजार से अधिक बकाये पर 50 फीसदी और किश्त पर 40 फीसदी छूट।

--------

एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ता को छूट

पहले चरण में एकमुश्त 60 फीसदी, चार किश्त में भुगतान पर 50 फीसदी। दूसरे चरण में एकमुश्त 50 फीसदी, किश्त पर 40 फीसदी, तीसरे चरण में एकमुश्त में 40 फीसदी और किश्त पर 30 फीसदी छूट मिलेगी।

-------

वाणिज्यिक, औद्योगिक, और निजी संस्थानों को छूट

पहले चरण में एक मुश्त 60 फीसदी, चार किश्त में 50 फीसदी। दूसरे चरण में एकमुश्त 50 फीसदी, किश्त पर 40 फीसदी और तीसरे चरण में एकमुश्त 40 फीसदी और किश्त पर 30 फीसदी छूट मिलेगी।

पडरौना डिवीजन में अलग-अलग श्रेणी के 1,29,659 उपभोक्ता हैं। इस डिवीजन के अंतर्गत पडरौना, विशुनपुरा, रवींद्रनगर, जरार, मनिकौरा, कोटवा, कुबेरस्थान, खड्ड और छितौनी उपकेंद्र के में अधिभार छोड़कर 26,282.67 लाख रुपये बिजली बिल बाकी है। बकाया जमा कराने के लिए पिछले दिनों अभियान चलाया गया था। अब ओटीएस स्कीम के तहत अधिक से अधिक बकाया रकम को जमा कराया जाएगा। इस योजना के तहत मिल रही छूट के बारे में जगह-जगह अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है।

संजय सागर, एक्सईएन विद्युत, पडरौना डिवीजन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें