Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsUttar Pradesh Launches Digital Surveillance for Vaccine Preventable Diseases

वीपीडी का रियल टाइम डिजिटल सर्विलांस करने वाला यूपी पहला राज्य

Kushinagar News - कुशीनगर में एक मई से प्रदेश सरकार ने यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल पर वैक्सीन प्रिवेन्टेबल डिजीजेस का डिजिटल सर्विलान्स शुरू किया। यह रीयल टाइम केस रिपोर्टिंग और विश्वसनीय डेटा संग्रह में सक्षम...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 3 May 2025 07:30 AM
share Share
Follow Us on
वीपीडी का रियल टाइम डिजिटल सर्विलांस करने वाला यूपी पहला राज्य

कुशीनगर। एक मई से प्रदेश सरकार ने यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीजेस (वीपीडी) का डिजिटल सर्विलान्स शुरू किया है। यह रीयल टाइम केस रिपोर्टिंग, सटीक और विश्वसनीय डेटा संग्रह करने में सक्षम होगी। इससे रोगों और प्रकोपों का शीघ्र पता लगाया जा सकेगा, ताकि त्वरित गति से प्रभावी रणनीतियां तैयार कर उनका क्रियान्वयन किया जा सके। यह जानकारी सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली छह बीमारियों पोलियो माइलाइटिस (एक्यूट प्लेसीड पैरालिसिस), खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, पटुसिस और टिटनेस के लिए केस बेस्ड सर्विलांस, विश्व स्वास्थ्य संगठन के राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य सहयोग नेटवर्क (एनपीएसएन) के सहयोग से यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है।

अब पहली बार इस निगरानी को यूडीएसपी में इंटीग्रेट किया जाएगा। यह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के बाद विकसित एक राज्य के स्वामित्व वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसका उद्देश्य राज्य के लिए एकीकृत निगरानी प्रणाली के रूप में कार्य करना है। ऐसा प्लेटफॉर्म विकसित करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। इसे शुरु में मई 2023 में 12 अधिसूचित रोगों के लिए लॉन्च किया गया था और तब से यह बड़े पैमाने पर क्रियाशील है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें