सूक्ष्म उद्यम स्थापना को कार्यशाला आज
Kushinagar News - कुशीनगर में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर रोजगार सृजन करना है। शुक्रवार को...
कुशीनगर। उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि शासन के आदेश पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के शिक्षित व प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ नये सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजित करना है। उन्होंने कहा कि योजनांतर्गत शुक्रवार को सुबह 11 बजे कलक्ट्रेट सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसकी अध्यक्षता विधायक पडरौना मनीष जायसवाल द्वारा किया जायेगा तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बैंक के प्रतिनिधि व लाभार्थी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में भारत सरकार से आये समाधान समिति के सदस्यों द्वारा योजना के बारे में आडियो, वीडियो के माध्यम से अवगत कराया जायेगा तथा मौके पर ही लाभार्थियों का पंजीयन भी किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।