Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरUttar Pradesh Hindi Institute Invites Entries for Story Poetry and Essay Competitions for Youths

युवा रचनाकार कहानी, कविता व निबंध प्रतियोगिता को करें आवेदन

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि 18 से 30 वर्ष तक के युवा रचनाकारों के लिए कहानी, कविता व निबन्ध प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी हैं। प्रविष्टि भेजने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 22 Aug 2024 12:02 PM
share Share

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान निदेशक आरपी सिंह (आईएएस) ने बताया कि 18 से 30 वर्ष तक के युवा रचनाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा कहानी, कविता व निबन्ध प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गयी हैं। कहानी, कविता व निबन्ध तीन प्रतियों में कम्प्यूटर टाइप ए 4 आकार में भेजनी होगी। कहानी अधिकतम 2500 शब्द व कविता अधिकतम 500 शब्द (एक ओर टंकित) हो। निबन्ध पर्यावरण और हमारा दायित्व विषय पर केन्द्रित होगा, जो अधिकतम 2500 शब्द का (एक ओर टंकित) होगा। कहानी कविता भारतीय सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्यों पर केन्द्रित होनी चाहिए। कहानी, कविता व निबन्ध पर शीर्षक के अतिरिक्त लेखक का नाम व पता अंकित नहीं होना चाहिए। अलग पृष्ठ पर कहानी, कविता व निबन्ध के शीर्षक के साथ प्रतिभागी का नाम, पता, दूरभाष संख्या सहित हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर है। प्रविष्टियां निदेशक उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हिन्दी भवन 6 महात्मा गांधी मार्ग हजरतगंज लखनऊ-226001 के पते पर भेजनी है। इसमें प्रथम पुरस्कार 7000, द्वितीय पुरस्कार 5000, तृतीय पुरस्कार 4000 व सांत्वना पुरस्कार (संख्या-दो) 2000 रूपये प्रदान किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें