अपराध निरोधक समिति ने जेल से मुक्त कराया एक बंदी
Kushinagar News - देवरिया जिला कारागार में सजा काट रहे एक कैदी को उप्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ ने 10,000 रुपये का अर्थदंड जमा कर रिहा कराया। कैदी ने भविष्य में अपराध न करने की शपथ ली। रिहाई के बाद कैदी मनोज कुमार का...
कुशीनगर। जिला कारागार देवरिया में सजा काट रहे एक सिद्ध दोष बंदी को उप्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ ने उसका अर्थदंड जमा कर उन्हें कारावास से मुक्ति दिलाई। अपराध निरोधक समिति, लखनऊ के चेयरमैन डॉ उमेश शर्मा के निर्देशन पर प्रांतीय विशेष सचिव मयंक कुमार सिंह के नेतृत्व में देवरिया जिला कारागार में जुर्माना न भर पाने के अभाव में अतिरिक्त सजा काट रहे कैदी को 10,000 रुपये की जुर्माना राशि जमा कर कैदी को आगे भविष्य में अपराध न करने की शपथ दिलाकर रिहा कराया गया। रिहा होने के बाद मनोज कुमार पुत्र छेदीलाल निवासी पूर्वी इचौना सलेमपुर देवरिया का चेहरा खिल उठा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।