Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsUttar Pradesh Board Exams Begin on February 24 1 13 Lakh Students at 152 Centers

यूपी बोर्ड परीक्षा : जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे पेपर, सख्त निगरानी

Kushinagar News - कुशीनगर में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जिसमें 361 विद्यालयों के 1.13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंचाने का काम चल रहा है। पहले दिन पेपर केवल 32...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 23 Feb 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा : जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे पेपर, सख्त निगरानी

कुशीनगर। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी से जिले के 152 परीक्षा केंद्रों पर प्रारंभ होगी। इसमें 361 विद्यालयों के 1.13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारियों में माध्यमिक शिक्षा विभाग की अंतिम चरण में पहुंच गई है। राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में बने कोठार से पर्यवेक्षक व पुलिस सुरक्षा में तीसरे दिन शनिवार की दोपहर तक सभी केंद्रों पर पेपर पहुंचा दिया गया है। परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवण कुमार गुप्ता, बोर्ड से पहुंचे दो पर्यवेक्षक दीपक, अंगद, नोडल राजीव कुमार मल्ल की मौजूदगी में सुबह कोठार में पहुंच कर अधिकारियों ने शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था के बीच बंडलों को खोलने के साथ केंद्रों तक पहुंचाने का क्रम शुरू हुआ है। गुरुवार को पहले दिन वाहनों की संख्या कम होने के कारण रफ्तार काफी सुस्त रही। सिर्फ दो वाहनों से पेपर पहुंचाया जा सका।

इसका असर हुआ पहले दिन देर शाम तक जिले के 152 परीक्षा केंद्रों में से सिर्फ 32 परीक्षा केंद्रों तक पेपर को पहुंचाया जा सका। दूसरे दिन पांच वाहन और लगाये गये। इसका नतीजा रहा शाम तक 65 परीक्षा केंद्रों तक पेपर पहुंचाया गया है। तीन दिन बड़े वाहनों के लगाने के चलते दोपहर तक सभी परीक्षा केंद्रों पर पेपर को पहुंचाकर डबल लॉक की आलमारी में सुरक्षित रखवा कर ऑनलाइन मॉटरिंग की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें