Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsUsha Devi Elected as Acting Village Head in Hanumanganj Amidst Legal Troubles

उषा देवी बनीं हनुमानगंज गांव की कार्यवाहक प्रधान

Kushinagar News - कुशीनगर के हनुमानगंज ग्राम पंचायत में, पूर्व प्रधान जनार्दन चौधरी की जेल में कैद होने के कारण, सदस्यों ने उषा देवी को सर्वसम्मति से नया ग्राम प्रधान चुना। डीएम की स्वीकृति के बाद, उषा देवी को विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 30 Nov 2024 10:24 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। खड्डा ब्लाक के ग्राम हनुमानगंज के ग्राम प्रधान के जेल में होने के कारण रिक्त पद पर निर्वाचित सदस्यों ने ग्राम पंचायत सदस्य उषा देवी को सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान चुना है। डीएम की संतुति के उपरांत ऊषा देवी को ग्राम प्रधान के कार्यों एवं उत्तर दायित्व को सौंप दिया गया है।

हनुमानगंज के निर्वाचित ग्राम प्रधान जनार्दन चौधरी पत्नी की हत्या के आरोप के मामले में लगभग 11 महीनों से देवरिया जेल में बन्द हैं। इससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य अवरूद्ध पड़ा था। जिला मजिस्ट्रेट कुशीनगर के आदेशानुसार ग्राम पंचायत की बैठक में सदस्यों ने ग्राम पंचायत सदस्य उषा देवी को कार्यवाहक ग्राम प्रधान चुना। डीएम विशाल भरद्वाज के आदेशानुसार अग्रिम आदेश तक उषा देवी को हनुमानगंज ग्राम पंचायत का कार्यवाहक ग्राम प्रधान नियुक्त करते हुए उन्हें विकास एवं प्रशासनिक शक्ति प्रदान कर पद एवं उत्तर दायित्व का पालन करने का आदेश दिया गया है। डीएम के आदेश के बाद शुक्रवार को ऊषा देवी पत्नी मोती ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें