Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरup board high school and intermediate result 2020 declared abhishek in high school ankush in intermediate kushinagar topper

UP Board Result 2020: हाईस्कूल में अभिषेक, इंटर में अंकुश कुशीनगर टॉपर

कुशीनगर के संतपुष्पा इंटर कॉलेज ढाढ़ा के छात्र अभिषेक गुप्ता ने 92.33 फीसदी अंकों के साथ जिला हाईस्कूल में जिला टॉप किया है। इंटर के टॉपर इंटर कॉलेज गाजीपुर तमकुही के अंकुश यादव बने हैं, जिन्होंने...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , कुशीनगर Sat, 27 June 2020 05:32 PM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर के संतपुष्पा इंटर कॉलेज ढाढ़ा के छात्र अभिषेक गुप्ता ने 92.33 फीसदी अंकों के साथ जिला हाईस्कूल में जिला टॉप किया है। इंटर के टॉपर इंटर कॉलेज गाजीपुर तमकुही के अंकुश यादव बने हैं, जिन्होंने 88.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

डीआईओएस उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि हाईस्कूल में जिले में दूसरा स्थान आनंद मिशन इंटर कॉलेज फाजिलनगर के अभिषेक प्रसाद को मिला है। उन्हें 91.83 फीसदी अंक मिले हैं। तीसरे स्थान एसबीएस इंटर कॉलेज टीकर अहिरौली बाजार की छात्रा दिव्यांका यादव को मिला है। इन्होंने 91.95 फीसदी अंक हासिल किया है। 

जिले में इंटर में दूसरे स्थानपर महर्षि अरविंद इंटर कॉलेज कसया के रजनीश कुशवाहा है, जिन्होंने 88 फीसदी अंक हासिल किया है। तीसरे स्थान पर जेपी इंटर कॉलेज कप्तानगंज के नवनीत पांडेय हैं, जिन्होंने 86 फीसदी अंक हासिल किया है। जिले में इंटर का रिजल्ट 77.34 फीसदी तथा हाईसकूल का रिजल्ट 85 फीसदी बना है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें