Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsUnused Panchayat Buildings in Kushinagar Government s Investment Wasted

खंडहर होने लगे निकायों में शामिल गांवों के सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवन

Kushinagar News - कुशीनगर में लाखों रुपये खर्च कर बनाये गए पंचायत भवन और सार्वजनिक शौचालय अब बेकार हो गए हैं। नगर निकायों के विस्तार के बाद कई ग्राम पंचायतें नगरों में शामिल हो गईं हैं, जिससे इन भवनों का रखरखाव नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 17 Jan 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर। लाखों रुपये खर्च कर सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों का व सार्वजनिक शौचालयो का निमार्ण कराया गया था। नगर निकायों का विस्तार व नये निकायों के सृजन होने के बाद सैकड़ों ग्राम पंचायतें नगरों में शामिल हो गए। सभी नगर निकायों में शामिल ऐसे सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवन अब बेकार हो गए हैं। रख रखाव के अभाव में यह सभी भवन अब जर्जर होने लगे हैं। पंचायत भवनों में भारत नेट योजना से लगाये गये इंटरनेट उपकरण भी बेकार हो गए हैं। जिले में तीन पूर्व बीते नगर निकायों के चुनाव में छह नवसृजित नगर पंचायतों के गठन और एक नगर पालिका और दो नगर पंचायतों का सीमा विस्तार कर क्षेत्र बढ़ाया गया था। इन निकायों में सैकड़ो ग्राम पंचायतें शामिल हुआ है। इन निकायों में शामिल होने के बाद ग्राम पंचायत में बने सरकारी भवन व अन्य ग्राम सभाओं की सभी संपत्तियां नगर निकायों में ट्रांसफर कर दी गयीं।

इनकी संचालन करने की जिम्मेदारी भी निकायों की हो गई। नवसृजित छह नगर पंचायत मथौली, सुकरौली, छितौनी, दुदही, फाजिलनगर व तमकुहीराज को कुल 31 पूरी तरह से तैयार पंचायत भवन मिले। इन नवसृजित निकायों के पास निकाय का कार्यालय नहीं होने पर एक पंचायत भवन में तो अपना कार्यालय बनाया था मगर अपने कार्यालय भवन बनने के बाद यह भवन बेकार हो गए। शेष पर पंचायत भवनों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

ऐसे ही पडरौना नगर पालिका, नगर पंचायत सेवरही और रामकोला में सीमा विस्तार के दौरान 38 ग्राम पंचायत भवन इनके हिस्से में आ गये। ऐसे कुल 69 पंचायत भवन हैं, जो नगर की सीमा में आने के बाद बेकार हो गए हैं। पंचायत भवनों में भारत नेट योजना से लगे इंटरनेट कनेक्शन, पंखे, लाइट, मेज व कुर्सी आदि भी धूल फांक रहे हैं।

निकायों के जिम्मेदार इन भवनों पर ध्यान देते तो अपने कई परियोजनाओं में शामिल कर इन्हें उपयोग में ला सकते थे। कई पंचायत भवन बाजारों के बीच में है, जहां दुकानें, नलकूप, रैन बसेरा आदि योजनाओं को संचालित कर लोगों को सुविधाएं भी देने का कार्य कर सकती है। कई पंचायत ऐसे हैं, जहां निकाय में शामिल होने के बाद कोई झांकने तक नहीं आया और ना ही वहां का ताला खोला गया। अब इन भवनों का रख रखाव नहीं होने से जर्जर स्थिति में पहुंच गये हैं।

एडीएम वैभव मिश्रा ने कहा, सभी निकायों को निर्देश जारी किया गया है कि वह इन भवनों को तत्काल अपने उपयोग में लेकर इस्तेमाल शुरू करा दें। आगे इनके विधिवत इस्तेमाल की कार्ययोजना तैयार कराकर भवनों का समुचित इस्तेमाल किया जाएगा। देख रेख व रखरखाव का कार्य तत्काल शुरु कराने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें