बीईओ ने बंद कराया बिना मान्यता संचालित स्कूल
हाटा के खंड शिक्षा अधिकारी अमितेश कुमार ने सकरौली गांव में बिना मान्यता प्राप्त एक स्कूल को बंद कराया। उन्होंने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया और हिदायत दी कि बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूल नहीं चलना...
हाटा। खंड शिक्षा अधिकारी हाटा अमितेश कुमार ने क्षेत्र के एक बिना मान्यता प्राप्त स्कूल को मौके पर पहुंच कर बंद कराया और स्कूल संचालक को हिदायत देते हुए नोटिस जारी किया। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी हाटा अमितेश कुमार ने क्षेत्र के सकरौली गांव में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त स्कूल का जांच किया तो पाया कि बिना रजिस्ट्रेशन कराये कक्षा पांच से दसवीं तक पढ़ाई हो रही है। स्कूल संचालक से संबंधित अभिलेख मागंने पर वह बंगले झांकने लगा। इस पर उन्होंने संचालक को मौके पर नोटिस जारी कर स्कूल को बंद करा दिया और उन्हें हिदायत दिया कि बिना रजिस्ट्रेशन किसी कीमत पर स्कूल नहीं चलना चाहिए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन वाले स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।