Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कुशीनगरUnregistered School in Hata Shut Down by Block Education Officer Amitesh Kumar

बीईओ ने बंद कराया बिना मान्यता संचालित स्कूल

हाटा के खंड शिक्षा अधिकारी अमितेश कुमार ने सकरौली गांव में बिना मान्यता प्राप्त एक स्कूल को बंद कराया। उन्होंने स्कूल संचालक को नोटिस जारी किया और हिदायत दी कि बिना रजिस्ट्रेशन के स्कूल नहीं चलना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 14 Aug 2024 01:15 AM
share Share

हाटा। खंड शिक्षा अधिकारी हाटा अमितेश कुमार ने क्षेत्र के‌ एक बिना मान्यता प्राप्त स्कूल को मौके पर पहुंच कर बंद कराया और स्कूल संचालक को हिदायत देते हुए नोटिस जारी किया। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी हाटा अमितेश कुमार ने क्षेत्र के सकरौली गांव में चल रहे बिना मान्यता प्राप्त स्कूल का जांच किया तो पाया कि बिना रजिस्ट्रेशन कराये कक्षा पांच से दसवीं तक पढ़ाई हो रही है। स्कूल संचालक से संबंधित अभिलेख मागंने पर वह बंगले झांकने लगा। इस पर उन्होंने संचालक को मौके पर नोटिस जारी कर स्कूल को बंद करा दिया और उन्हें हिदायत दिया कि बिना रजिस्ट्रेशन किसी कीमत पर स्कूल नहीं चलना चाहिए। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन वाले स्कूल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें