एक महीने में ही जल गया एक करोड़ से लगा ट्रांसफार्मर
कुशीनगर विद्युत उपकेंद्र में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर एक महीने के भीतर ही जल गया। इससे बुद्धा, रामाभार और पिपराझाम फीडर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। तकनीकी विशेषज्ञ मरम्मत कर रहे हैं, जबकि कंपनी...
कुशीनगर। विद्युत उपकेंद्र कुशीनगर में एक करोड़ रुपये की लागत से लगा 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर एक महीने के अंदर ही जल गया। इसके चलते बुद्धा, रामाभार व पिपराझाम फीडर में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है। उपकेंद्र में ही लगे पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर से शिफ्टवार तीनों फीडरों में बिजली आपूर्ति की जा रही है। इससे लोगों को तय शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही है। महज दो-दो घंटे ही आपूर्ति की जा रही है। बीते अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में उपकेंद्र में लगा 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। दीपावली पर्व के चलते आनन फानन में विद्युत दूसरा 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगवाकर बिजली आपूर्ति चालू कराई थी। अभी ट्रांसफार्मर के लगे एक महीने पूरे नहीं हुए थे, मंगलवार की सुबह आठ बजे ट्रांसफार्मर का चेंजर जल गया। जलने के बाद इससे बुद्धा घाट, रामाभार और पिपराझाम फीडर की बिजली आपूर्ति बाधित चल रही। विभाग केंद्र में लगे पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर से ही तीनों फीडरों में कुछ -कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति की जा रही है। हालांकि इससे लोगों को राहत नहीं है।
वहीं, ट्रांसफार्मर लगाने वाली कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञ उपकेंद्र पर पहुंचकर मरम्मत करने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने कहा कि जले ट्रांसफार्मर की पांच साल तक की वारंटी है। कंपनी खराब होने पर बनाएगी। फिलहाल तकनीकी विशेषज्ञ बनाने में जुटे हैं। कब तक मरम्मत होने की जानकारी देने में असमर्थता जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।