छठ को लेकर नरकटियागंज रुट पर ट्रेनों में बढ़ी भीड़
गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड में सूर्यषष्ठी डाला छठ पर्व के लिए यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। बिहार जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को अनारक्षित जनरल बोगियों में सफर करना पड़ रहा है।...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सूर्यषष्ठी डाला छठ पर्व के दृष्टिगत गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड पर ट्रेनों में यात्रियों की जमकर भीड़ चल रही है। बिहार जाने वाली ट्रेनें यात्रियों से भरी हुई जा रही हैं। आलम यह है कि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को अनारक्षित जनरल बोगियों में सीटों की मारामारी कर सांसत में सफर करने पर मजबूर हैं।
गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड पर दिल्ली, गुजरात, मुंबई, मध्य प्रदेश व पंजाब से बिहार को जाने वाली लगभग आधा दर्जन एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित हैं। इधर विगत एक सप्ताह से बिहार में मशहूर पर्व सूर्यषष्ठी डाला छठ में अवकाश के चलते इन प्रदेशों में रोजी-रोजगार कर रहे लोगों का ट्रेनों के जरिए वापस अपने घरों को लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिसके चलते इस रूट पर यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ चुकी है। स्थिति यह है कि डाउन साइड की सत्याग्रह एक्सप्रेस, सप्तक्रांति सुपरफास्ट, पोरबंदर सुपरफास्ट, बापूधाम मोतिहारी सुपरफास्ट, जननायक एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के स्लीपर व जनरल बोगियों में यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत वेटिंग टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। रेल प्रशासन के नए नियमानुसार वेटिंग टिकट वाले यात्री आरक्षित बोगियों में सफर नहीं कर सकते हैं। लिहाजा ऐसे यात्रियों को इन ट्रेनों के जनरल बोगियों में सीट की दुश्वारी के बीच मजबूरन सफर करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि रेल प्रशासन द्वारा एक नवंबर से आरक्षित टिकट की समय सीमा चार माह से घटाकर दो माह कर दी गई है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में ट्रेनों में यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।